रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र में मथुरा खटाल के पास शनिवार की देर रात एक युवक रोशन कुमार को गोली मार दी गई। रोशन कुमार के हाथ में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए धुर्वा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार
किसी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये और देखते ही देखते एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। इस दौरान लगभग 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी। इसी दौरान रोशन के हाथ में गोली लग गयी। घटना के बाद उसके परिजन और समर्थक धुर्वा थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। मौके पर धुर्वा थाना प्रभारी तैनाती के कारण नहीं पहुंच सके। क्योंकि वे मुरी में रेल रोको आंदोलन के लिए ड्यूटी पर थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि विवाद की पृष्ठभूमि और गोलीबारी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। गोली मारने के बाद युवक फरार हो गए। इस घटना में मनीष कुमार, मनीष यादव, सन्नी सहित कई के नाम सामने आए है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version