मैकलुस्कीगंज। मैकलुस्कीगंज और आसपास के क्षेत्रों में प्रकृति , भाई बहन के स्नेह का पर्व करम धुमधाम से मनाया गया। करम पूजा को लेकर मैकलुस्कीगंज और आसपास के धमधमिया, ढुब,करकट्टा बस्ती,बिरसानगर,मैनेजर बंगला,खिलानधौड़ा,चट्टीनदी, हेसालौंग, लपरा, मायापुर, कोनका, नावाडीह, राजीवनगर, दुल्ली, हरहु, बसरिया सहित अन्य जगहों पर अखड़ा को पत्तों और फूलों से सजाया गया ।पूजा से पूर्व गांव के युवक-युवतियों द्वारा पाहन-पुजार के नेतृत्व में नृत्य संगीत के साथ करम डाल अखड़ा लाया गया था। पाहनों ने पारम्परिक तरीके से स्वागत किया और श्रद्धाभाव से पूजा स्थल पर स्थापित कर गांव और परिवार की सुख शांति, समृद्धि हरियाली, खुशहाली के लिए करम देव की आराधना की। पूजा में बैठने वाले बहनों ने नये वस्त्र धारण कर शामिल हुए। पूजा को लेकर बहनो ने उपवास रखा, पूजा स्थल पर करम की कथा सुनी । पाहनो द्वारा व्रतियों और श्रद्धालुओं के कानों में जावा फूल खोंसा। मांदर, ढोल, नगाड़े की धुन पर करम के गीतों पर पारम्परिक सामुहिक नृत्य का दौरा शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा।इधर तुमांग ढुब में करम अखरा का रोहिणी परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार ने फीता काटकर कर्मा अखड़ा का उदघाटन किया।इस मौके पर खान प्रबंधक एसपी निगम,मुखिया संतोष कुमार महली,पंचायत समिति सदस्य सहदेव महली,मुकद्दर कुमार,अमृत भोगता,लहसन भोगता,रमेशर भोगता,उमेश लोहरा,पाहन लालदेव गंझु, सुकरा गंझु,शिवनाथ भोगता,सूरज लोहार,बीफा गंझू, राजेंद्र गंझू, दीपक कुमार,छोटन भोगता,संतोष, मुरारी मेहता सहित कई लोग मौजूद थे।