नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उपहार में मिले स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी आज से शुरू हो रही है। ई नीलामी के सातवें संस्करण में प्रधानमंत्री को मिले 1300 से अधिक उपहारों को लोग खरीद सकेंगे। यह ई-नीलामी दो अक्टूबर तक चलेगी। लोग पीएममोमेंटोज नामक वेबसाइट में जाकर इन उपहारों के लिए बोली लगा सकते हैं।

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में मंगलवार को संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीलाम की जाने वाली वस्तुओं में पेंटिंग, कलाकृतियां, मूर्तियां, देवी-देवताओं की मूर्तियां और कुछ खेल सामग्री शामिल हैं। इससे अर्जित राशि को नामामि गंगे परियोजना को सौंपा जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहली ई-नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी। तब से, प्रधानमंत्री को मिले हजारों उपहारों की नीलामी की जा चुकी है। इससे नमामि गंगे परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई गई है। उन्होंने कहा कि मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने सभी स्मृति चिह्न इस नेक काम के लिए समर्पित कर दिए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version