पूर्वी सिंहभूम। गोलमुरी थाना क्षेत्र के एनएमएल कॉलोनी गेट के पास मंगलवार देर रात एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन लिया। पीड़िता रूपाली, जो टेल्को की रहने वाली हैं, अपने पति के साथ साकची से घर लौट रही थीं। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर बैग छीन लिया।

रूपाली ने बताया कि बैग में उनका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version