साहिबगंज। गंगा मिशन कोलकाता द्वारा आयोजित गंगा हरित अभियान के तहत गुरुवार को भरतीया कॉलोनी रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेंबर्स आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सेवानिवृत शिक्षक पंडित जगदीश शर्मा, विद्यालय शिक्षक अमित कुमार सिंह सहित अन्य ने आम, लीची का पौधा स्कूली छात्रों को देकर कार्यक्रम की शुरूआत की। ईस्टर्न चेम्बर्स आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा जो आ रही है वो विकास के नाम पर प्राकृतिक से छेड़छाड़ करने पर हो रहा है। वृक्ष ही प्राकृतिक है, प्राकृतिक ही जीवन है। प्रत्येक वर्ष वृक्ष का जन्मदिन अवश्य मनायें। शिक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है, कोरोना काल में हमलोगों ने आॅक्सीजन के महत्व को समझा। पेड़ पौधा लगाकर पर्यावरण वातावरण को हरा भरा रखे। सेवानिवृत शिक्षक पंडित जगदीश शर्मा ने कहा कि वृक्ष नहीं होगा तो बारिश नहीं होगा, भोजन नहीं मिलेगा। पानी की आवश्यकता वायु की आवश्यकता, खाने की आवश्यकता पेड़ पौधा से ही होता है। प्रतिदिन वृक्ष का सेवा करके उसको बड़ा करे, पहला फल का सेवन करे मन आनंदित होगा। पौधा से हरियाली के साथ -साथ पक्षियों को रहने के लिए अपना घर मिलता है। वहीं चौथे दिन पौधा वितरण कार्यक्रम में 453 स्कूली छात्र- छात्राओं और आम जनो के बीच आम, नारियल, शरीफा, आंवला, कटहल, लीची, अमरूद, तूत, खिन्नी, बेल, मालबेरी सहित अन्य फलदार पौधा का वितरण किया गया है। सुबह 7 बजे से 8 बजे तक पौधा वितरण किया जायेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version