पूर्वी सिंहभूम। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त है। दास ने आरोप लगाया कि शराब, कोयला, बालू और पत्थर खनन जैसे विभिन्न सिंडीकेट सरकारी संरक्षण में खुलेआम फल-फूल रहे हैं और भ्रष्टाचार को सरकार खुद बढ़ावा दे रही है।
दास ने कहा कि भाजपा सकारात्मक और जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है तथा जनता के मुद्दों को मजबूती से उठा रही है। उन्होंने लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने और जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरने का आह्वान किया। दास ने विश्वास जताया कि घाटशिला की जनता सब देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की जीएसटी दरों में कटौती के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे आम जनता और व्यापारियों दोनों को बड़ी राहत मिलेगी। दास के अनुसार, इससे महंगाई कम होगी, बाजार में मांग बढ़ेगी और उत्पादन और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।