लातेहार। रेलवे में नियम तोड़ने वालों पर अब शिकंजा कसता जा रहा है। रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी डाल्टनगंज प्रग्येश निगम के नेतृत्व में मंगलवार को लातेहार रेलवे स्टेशन पर औचक मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शक्तिपुंज एक्सप्रेस में वाणिज्य विभाग की टीम ने बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों की जांच की और आरपीएफ तथा जीआरपी की मदद से मौके पर ही जुर्माना वसूला।
इसके अलावा स्टेशन परिसर में भी गहन जांच अभियान चलाया गया। विशेष रूप से महिला बोगी, दिव्यांग कोच, और रेलवे ट्रैक क्रॉस करने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी गई। अभियान के दौरान कुल 50 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनके खिलाफ कैंप कोर्ट में त्वरित कार्रवाई की गई।
कैंप कोर्ट में ही सभी मामलों का निस्तारण करते हुए यात्रियों से जुर्माना वसूलकर उन्हें मुक्त कर दिया गया। इस अभियान में जीआरपी के 5, आरपीएफ के 8 और टीटीई के 5 सदस्य शामिल थे। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।