जेके इंटरनेशनल स्कूल में मना शिक्षक दिवस
रांची। शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जेके इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए। विद्यालय परिवार को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दिये। छोटे-छोटे बच्चों ने अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। शिक्षक दिवस के अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि शिक्षक और छात्र का संबंध समाज और राष्ट्र के भविष्य की बुनियाद तैयार करने वाला होता है। शिक्षा को सम्मान और शिक्षकों के द्वारा छात्रों को स्नेह, इस संबंध की सबसे बड़ी कुंजी है। शिक्षक अपनी भूमिका का निर्वहन जितनी तन्मयता से करेंगे, देश को उतने ही अनुशासित और अच्छे नागरिक मिलेंगे। आज के इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्राचार्य खुशबू झा, उप प्राचार्य चंद्रशिखा सिंह, येसु प्रधान, कृष प्रधान, धनंजय कुमार भी मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version