रांची। भाजपा नेता रमेश सिंह को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी शुक्रवार शाम को उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के नाम पर दी गयी। इस बार उन्हें 8900159718 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने पहले तो उनसे संगठन के लिए रंगदारी मांगी और धमकी दी, कहा नहीं दोगे तो इस बार दाग ही देंगे। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रमेश सिंह को धमकी मिली है। इससे पहले 1 सितंबर को भी उन्हें पीएलएफआइ के नाम पर धमकी भरा कॉल आया था। उस समय भी उनसे रंगदारी की मांग की गयी थी। इसके बाद रमेश सिंह ने सुखदेव नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके मोबाइल पर आये फोन कॉल में सामने वाले ने कहा था कि मैं पीएलएफआइ संगठन से बोल रहा हूं। अगर आपको व्यवसाय चलाना है तो संगठन को मदद करना होगा। अन्यथा अंजाम भुगतना होगा। यह बॉस का आदेश है।