कमजोर ओपनिंग के बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर धीमा, ओटीटी पर रिलीज की तैयारी
नई दिल्ली।
विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थमती नजर आ रही है। 5 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही है। शुरुआती उम्मीदों के बावजूद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन महज 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी – फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.75 करोड़, चौथे दिन 1.15 करोड़, और पांचवें दिन 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

सच्ची घटनाओं से प्रेरित है कहानी

‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय राजनीति और इतिहास की विवादित व संवेदनशील घटनाओं पर आधारित फिक्शनल ड्रामा है। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक खुद हैं। फिल्म के स्टारकास्ट में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, नमाशी चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, शाश्वत चटर्जी और सौरव दास जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।

ओटीटी पर जल्द होगी रिलीज

थिएटर में कमजोर प्रदर्शन के बाद अब मेकर्स की नजरें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छे रिस्पॉन्स की ओर हैं। जानकारी के अनुसार, ‘द बंगाल फाइल्स’ जल्द ही ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version