पटना। बिहार में प्रधानमंत्री की माँ पर की गयी अपत्तिजनक टिप्पणी काे लेकर अभी सियासत शांत भी नहीं हुई थी कि केरल कांग्रेस ने बिहार काे लेकर एक और बखेड़ा खड़ा कर दिया है, जिससे बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आक्राेशित हैं।राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त की है। केरल कांग्रेस के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान, यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।
दरअसल, एक ट्वीट में कांग्रेस की केरल इकाई ने बीड़ी पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कम किए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए लिखा, “बीड़ी और बिहार बी से शुरू होता है। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता।” इस ट्वीट के साथ एक टैक्स स्लैब की तालिका भी साझा की गई थी, जिसमें दिखाया गया था कि बीड़ी पर वर्तमान 28 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है, जबकि सिगरेट और तंबाकू पर जीएसटी बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की बात कही गई है। बहरहाल, केरल कांग्रेस के इस विवादित ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया है।