नालंदा, बिहारशरीफ। नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा अनुमंडल के चिकसौरा बाजार में हिलसा थाना पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के साथ दो संचालक को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में हिलसा के डीएसपी शैलजा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चिकसौरा बाजार में मिनी गन फैक्ट्री संचालित है, जहां से अवैैध हथियार का निर्माण के साथ बिक्री की जाती है। सूचना पाकर डीएसपी ने थानाध्यक्षों की एक टीम गठित कर आज मंगलवार की अहले सुबह छापामारी की गई, जिसमें हथियार बनाने के उपकरण के साथ निर्मित हथियारों का जकिया बरामद किया गया वहीं मौके पर से फैक्ट्री संचालित कर रहे दो संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपिताें में चिकसौरा गांव निवासी विजय कुमार और प्रदीप कुमार शामिल है। दोनों आरोपित पर शस्त्र अधिनियम 27के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।