फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार देर रात ई-रिक्शा चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ़्तार किया है। गोली लगने से घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि 16 सितम्बर को आमिर पुत्र मौहम्मद असरफ निवासी कोहिनूर रोड़ गली न0 15 थाना रामगढ़ व राहिल पुत्र रहीश निवासी हाल पता अम्बेडकर पार्क ट्यूबैल वाली गली थाना रामगढ़ व 25 अगस्त को बृजराज पुत्र अमर सिंह निवासी सम्राट नगर ट्यूबैल बाली गली थाना रामगढ़ ने भी ई-रिक्शा चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान अभियुक्तगण नीरज व रितिक उर्फ राहुल का नाम प्रकाश में आया।

थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ बुधवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि बाईपास रोड़ से फैक्ट्री एरिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर 02 संदिग्ध व्यक्ति 07 ई रिक्शा को बेचने की फिराक में खड़े हैं। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की। संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही की। जिसमें दोनों अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए। घायल अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 06 चोरी किये गये ई-रिक्शा व 01 चोरी में प्रयुक्त ई-रिक्शा सहित कुल 07 ई-रिक्शा (05 लोडर, 02 सवारी) बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्तों की पहचान नीरज पुत्र पप्पू निवासी सोफीपुर थाना बसई मौहम्मदपुर व रितिक उर्फ राहुल पुत्र डालचन्द्र निवासी छारबाग रामनगर थाना लाइनपार के रुप में हुई है जोकि अलग-अलग स्थानों से ई-रिक्शा चोरी करने की घटनाओं में वांछित अभियुक्तगण हैं। एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version