जलपाईगुड़ी। नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिकों ने 20 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है। बीते शुक्रवार से शुरू हुआ यह आंदोलन 20 घंटे से अधिक समय तक चला, जिसमें श्रमिकों ने चालसा-मेटेली राज्य राजमार्ग के आइवील मोड़ पर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।

इस सड़क जाम के चलते दोनों ओर कई वाहन फंसे रहे, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात को देखते हुए मेटेली थाना पुलिस ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। श्रमिकों का कहना है कि 20 सितंबर को चाय बागान प्रबंधन ने 10% बोनस पूजा से पहले, 5% दिसंबर तक और बाकी 5% फगुआ में देने की बात कही थी, लेकिन वे संपूर्ण 20% बोनस तुरंत दिए जाने की मांग पर अड़े हैं।

प्रदर्शन के दौरान श्रमिक हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर डटे रहे। सांसद मनोज तिग्गा और विधायक पुनाभेंगराव भी आंदोलनकारियों के समर्थन में सड़क पर बैठे। वहीं, किलकोट चाय बागान के प्रबंधक ने देर रात श्रमिकों से बातचीत कर समाधान की कोशिश की, लेकिन कोई सहमति नहीं बन सकी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version