जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी जिला में बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से तीन और व्यक्तियों के दम तोड़ देने के कारण इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक :एसएसपी: ताहिर सज्जाद भट्ट ने बताया, ‘‘जिले में कल हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया जिससे इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।’’ घटना में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए सात अन्य ने अस्पताल लाने के बाद दम तोड़ दिया।

जिले में कल शाम ज्योतिपुरम के पास जिस वक्त यह दुर्घटना हुई उस वक्त बस में इसकी क्षमता से अधिक तादाद में यात्री सवार थे। बस में 62 यात्री सवार थे।

एसएसपी ने बताया, ‘‘घटना से कुछ वक्त पहले चालक ने वहां अन्य वाहन का इंतजार कर रहे कुछ यात्रियों को चढ़ाने के इरादे से बस रोकी थी। बस में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ये यात्री अन्य वाहन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन क्षमता से अधिक भीड़ हो जाने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई गिर गई।’’ दुर्घटना का शिकार हुई यह बस जब रियासी से बक्कल जा रही थी।

गंभीर रूप से घायल हुए मरीजों को उपचार के लिए विमान से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज :जीएमसी: अस्पताल ले जाया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version