रांची। साहेबगंज जिÞले के बोरियो प्रखंड के बिंदेरी बंदरकोला गांव में सत्यनाथ साह नामक व्यक्ति पर अवैध रूप से पत्थर खनन करने का गंभीर आरोप है। यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में दी है। पत्र में बताया गया है कि सत्यनाथ साह को जिला खनन विभाग से 4 एकड़ जमीन पर पत्थर निकालने की लाइसेंस (लीज) मिली थी। लेकिन आरोप है कि वह करीब 20 एकड़ जमीन पर अवैध खनन कर रहा है, जिससे राज्य सरकार को लगभग 200 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।

यह मामला बोरियो प्रखंड के उपप्रमुख कैलाश प्रसाद ने उठाया था। उन्होंने इस संबंध में साक्ष्य और आवेदन भी दिये हैं। इसके बाद जिला उपायुक्त ने जांच के आदेश दिये और अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम बनायी गयी। जांच में सत्यनाथ साह द्वारा लीज से बाहर की जमीन पर खनन की पुष्टि भी हो गयी। बाबूलाल मरांडी ने पत्र में लिखा है कि जांच में सब कुछ स्पष्ट होने के बावजूद खनन पदाधिकारी और स्थानीय थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, अवैध खनन रोकने की मांग करने वाले कैलाश प्रसाद पर झूठा केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया और धमकी दी गयी कि अगर आवाज उठाओगे तो अंजाम बुरा होगा। पत्र में यह भी बताया गया है कि कैलाश प्रसाद ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और दुमका डीआइजी को भी पत्र लिखा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि, सत्यनाथ साह पर अवैध खनन के लिए कड़ी कार्रवाई की जाये। राज्य को जो राजस्व नुकसान हुआ है, उसकी वसूली की जाये। अवैध खनन पर तुरंत रोक लगायी जाये। कैलाश प्रसाद की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये, ताकि उन्हें और उनके परिवार को कोई नुकसान न हो।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version