राजकोट:  सौराष्ट्र क्रिकेट संघ :एससीए: ने आज कहा कि बीसीसीआई से राज्य संघों को मिलने वाले कोष पर उच्चतम न्यायालय की रोक का अगले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के आयोजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

एससीए के मानद सचिव निरंजन शाह ने कहा, ‘‘शीर्ष अदालत के बीसीसीआई को मान्यता प्राप्त राज्य इकाइयों को मिलने वाले कोष पर रोक लगाने के निर्देशों का भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोष के लिए कोई टेस्ट मैच या कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता रद्द या स्थगित नहीं की जा सकती।’’ एससीए की मेजबानी में होने वाला यह पहला टेस्ट मैच होगा। पांच मैचों की श्रृंखला की शुरूआत नौ नवंबर से शहर के बाहरी हिस्से खंडेरी में स्थित एससीए स्टेडियम में होगी।

शाह ने कहा, ‘‘सामान्यत: बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त इकाइयां बोर्ड से जारी होने पर कोष पर निर्भर नहीं होती, वे :संघ: खर्चा उठाते हैं और उसके बाद भरपाई की प्रक्रिया चलती है।’’ शाह ने कहा कि एससीए वित्तीय रूप से स्वयं टेस्ट के आयोजन में सक्षम है।

उन्होंने कहा, ‘‘एससीए मैच के खर्चे उठा लेगा, अगर हमें कोष नहीं मिला तो भी।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version