नयी दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू क्षेत्र में हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों के स्नाइपर हमले का आज मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें सात पाकिस्तानी रेंजर और एक आतंकवादी मारा गया। बीएसएफ ने यहां बताया कि सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तानी रेंजरों ने एक स्नाइपर हमला किया जिसका बल के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। छोटे हथियारों से रुक-रुक कर की गयी फायरिंग में सात पाकिस्तानी रेंजर अौर एक आतंकवादी मारा गया।

इसी के साथ सूचना है कि एक आतंकवादी को मारने में भी बीएसएफ ने सफलता हासिल की है। पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम के उल्लंघन के चलते सीमांत ग्रामीणों को बुलेटप्रूफ गाड़ियों में बैठाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। आप-पास के सीमा से सटे सभी गांवों को खाली करवा लिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version