इस्लामाबाद:  जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को भारत से निष्कासित करने पर पाकिस्तान बौखला गया है। नई दिल्ली के इस कदम के कुछ ही घंटों बाद उसने सीनाजोरी करते हुए यहां स्थित भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी सुरजीत सिंह को निष्कासित कर दिया।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को तलब करके पाकिस्तान सरकार के इस निर्णय के बारे में जानकारी दी। विदेश सचिव ने आरोप लगाया कि सुरजीत सिंह राजनयिक शिष्टाचार के परे जाकर आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त है जो विएना संधि का उल्लंघन है। एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि सुरजीत सिंह अपने परिवार के साथ 29 अक्टूबर तक पाकिस्तान छोड़ दे।
इससे पहले भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी महमूद अख्तर को जासूसी के लिए रक्षा दस्तावेजों के साथ पकड़े जाने के बाद उसे अवांछित व्यक्ति करार देकर 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिये कहा था। भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर ने गुरुवार सुबह नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुलाया।

इस दौरान जयशंकर ने बासित को अख्तर के दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी दी और उन्हें इस मामले में बरामद साक्ष्य भी दिखाए। इसके बाद जयशंकर ने महमूद अख्तर को अवांछित घोषित करने के फैसले की जानकारी दी और उसे परिवार के साथ 29 अक्टूबर तक यानी 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version