नयी दिल्ली: महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स :एमएफसीडब्ल्यूएल: ने एक नया प्लेटफार्म शुरू किया है। इसके जरिये खरीदार परंपरागत सेकेंड हैंड कार नीलामी में इंटरनेट के जरिये भाग ले सकंेगे।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस प्लेटफार्म..ट्रू टाइम बिड्स के जरिये देश में वाहनांे की नीलामी की दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा। इस पेशकश से पहले एमएफसीडब्ल्यूएल कोटक बैंक के साथ पायलट परियोजना ट्रू टाइम बिड्स का संचालन करती थी।

एमएफसीडब्ल्यूएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-ई कारोबार बी गणेशकुमार ने कहा, ‘‘कोटक के साथ ट्रूटाइमबिड्स.काम की पायलट परियोजना काफी सफल रही है। अब हमारा इरादा इस प्लेटफार्म को अगले कुछ सप्ताह में अपने सभी ग्राहकांे तक ले जाने का है।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version