नयी दिल्ली: अडाणी पावर का एकीकृत शुद्ध घाटा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कम होकर 114 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने कहा है कि वित्त की लागत में कमी तथा परिचालन मोर्चे पर दक्षता से उसका घाटा कम हुआ है।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। गौतम अडाणी की अगुवाई वाली कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 411 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल एकीकृत आय हालांकि, मामूली बढ़कर 5,776 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,751 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च 4,553 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version