पटना : सुशासन प्रदेश बिहार में इन दिनों एक बार फिर से बवाल की स्थिती दिख रही है। बिहार के समस्तीपुर में हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदड़ने के लिए पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक की मौत हो गई, जिसके बाद से यह बवाल और भी बढ़ता दिख रहा है।
हत्या के एक अन्य मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया, जिन्हें वहां से खदेड़ने के लिए पुलिस में हवाई फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने पर पथराव किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की।
इस दौरान दो और लोग घायल भी हो गए, ये लोग ताजपुर में दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या किए जाने और नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर विरोध कर रहे थे। आपको बता दें कि गुरुवार को ताजपुर इलाके में दवा कारोबारी जनार्दन ठाकुर की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसके खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी था, लेकिन अब इस पूरे मामले में विकराल रूप ले लिया है।