नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के वांछित आरोपी कार्लोस गेरोसा को इटली में गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्लोस की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने इटली सरकार से मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी द्वारा कार्लोस को अब भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो 70 वर्षीय कार्लोस गेरोसा को पुलिस ने शिकंजे में ले लिया है। मामले की जानकारी भारतीय जांच एजेंसियों को दी गई है जिसके जवाब में भारत ने कार्लोस गेरोसा के प्रत्यर्पण से संबंधित एक अनुरोध पत्र भी इटली भेजा है।

इटली मीडिया के मुताबिक गेरोसा को स्विट्जरलैंड से आते समय गिरफ्तार किया गया। बता दें कि इस मामले की जांच सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय की टीमें मिलकर कर रही है। जिसके लिए कार्लोस से पूछताछ होनी जरूरी थी। बता दें कि कार्लोस गेरोसा अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में के वांछित आरोपियों में से एक एक है जिसने इस सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। ईडी ने कार्लोस की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले साल भी इटली को आगाह किया था। कार्लोस के अलावा दो अन्य बिचौलिए क्रिश्चियन माइकल जेम्स और गुइडो हश्के के खिलाफ भी भारत ने रेड कार्नर नोटिस जारी करवाया था।

बता दें कि इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद संबंधित देश की पुलिस वांछित लोगों को ढूंढकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करती है। जिससे मामले की जांच के लिए उसका अपराध से संबंधित देश में प्रत्यर्पण कराया जा सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version