पुलिस ने एक ड्रग स्मगलर को पकड़ा, उसके बास से ब्राउन शुगर भी पकड़ी। पूछताछ में हुए खुलासे ने पुलिस चौंक गई जब उसे पता चला कि युवक वाहन चुराने में भी लिप्त रहा है।
दरअसल, उदयपुर जिले के नाई थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान युवक को दस ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम कपिल पुत्र दामोदर व्यास निवासी हेलाघाटी रामपुरा बताया। उसने यहां अंबामाता क्षेत्र में एक बाइक भी चुराना स्वीकार किया है। आरोपी ने पूछताछ में ब्राउन शुगर सप्लायर मठ अंबामाता निवासी आलम पुत्र अखलाक से खरीदना बताया है। अब पुलिस आलम को पकड़ने के लिए दबिशें दे रही है।नाई थानाधिकारी नाथूसिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये पता चला था कि एक युवक अवैध रूप से ब्राउनशुगर लेकर निकला है। उसके दूधतलाई क्षेत्र के सीतामाता मंदिर की तरफ आना बताया गया था। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की। पुलिस को देख युवक भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में कपिल ने अंबामाता क्षेत्र से पिछले दिनों एक बाइक भी चोरी करना बताया।

गौरतलब है कि उदयपुर शहर के कई इलाकों में अवैध तरीके से मादक पदार्थों की सप्लाई का कारोबार लगातार फलीभूत होता जा रहा है। जगदीश चौक, घंटाघर, रंग निवास सहित कई क्षेत्रों में गिरोह सक्रिय है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version