NEW DELHI:- मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए सरकार ने बुधवार को तीन नए तरीकों का ऐलान किया है यह सुविधा हैं ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड), एप और आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) सुविधा दी है.

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि अब इन सुविधाओं से अब ग्राहक बिना टेलीकॉम कंपनियों में जाए बीना आधार को घर बैठे लिंक करा सकते है. लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए दूरसंचार मंत्रालय ने कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

टेलीकॉम कंपनियों के कर्मचारी अब घर-घर जाकर ग्राहकों के मोबाइल को आधार से लिंक करेंगे और उसी के साथ ओटीपी की पूरी प्रक्रिया भी समझाई जाएगी.

टेलीकॉम कंपनियों ने सभी दिव्यांगों, बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों के बारे में सोचते हुए मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के मामले में पूरी प्रक्रिया उनके घर पर कर्मचारी करेंगे.

नए निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जिन बुजुर्गा के फिंगर प्रिंट नहीं आते है उनके बदले उनकी आखों की पुतलियों के निशान के जरिए आधार से लिंक करने की सुविधा भी उचित दूरी पर मुहैया करानी होगी.

सूत्र ने अनुसार बताया गया है कि करीब 50 करोड़ मोबाइल नंबर पहले से ही आधार डेटाबेस में पंजीकृत हैं. इन सभी मामलों में पुन: सत्यापन के लिए ओटीपी का उपयोग किया जा सकता है.

लेकिन जिन लोगों के पास अभी आधार नहीं है, उन्हें भी अन्य दस्तावेजों से नए मोबाइल कनेक्शन मिल सकेंगे.

नए निर्देशों के अनुसार सेवा प्रदाता से वेबसाइट और अन्य माध्यमों से आनलाइन व्यवस्था करने को कहा गया है, जिससे लोग इस तरह की सेवा के लिए आग्रह भेज सकें. क्योकि बीते माह में सरकार ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को आधार से सभी पुराने मोबाइल ग्राहकों के नंबर से लिंक करने को कहा था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version