नई दिल्ली : स्मार्ट फोन की दुनिया में अपनी एक खास पहचान रखने वाली कंपनी एपल ने हाल ही में अपना एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन iphone X लॉन्च किया था, जिसकी बुकिंग 27 अक्टूबर को शुरू हुई, लेकिन बुकिंग शुरू होने के 1 मिनट बाद ही सभी हैंडसेट सेल हो गए।

फोन की सेल 12:31 PM पर शुरू हुई और 12:31 PM पर ही खत्म हो गई। यानी चंद सेकंड में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। जिन यूजर्स ने फोन की बुकिंग की है उन्हें 3 नवंबर से इसकी डिलिवरी की जाएगी। बता दें कि यह फोन दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ है।

भारत में इसके 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 89 हजार रुपये है, जबकि 256GB वाले वैरिएंट की कीमत 1 लाख 2 हजार रुपए है। फ्लिपकार्ट iphone X पर नो कॉस्ट EMI का ऑफर दे रहा है। हर महीने 9,889 रुपये की किस्त के साथ iphone X यहां से खरीद सकते हैं।

फोन की अगली बुकिंग कब होगी इस संबध में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। गौर हो कि कंपनी ने iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को एक साथ लॉन्च किया था, जिसमें से iPhone X सबसे महंगा मॉडल है।

iPhone X में क्या नया

इसमें फेस आईडी रिकग्निशन फीचर होगा

यूजर अपने चेहरे को पासवर्ड बनाकर फोन अनलॉक कर सकेंगे

iPhone X में 5.8 इंच का बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है

जिसका रिज़ॉल्यूशन 1125×2436 पिक्सल है

कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है

इसमे 12 मेगापिक्सल का दो रियर कैमरा दिया हुआ है

पहला सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला है और टेलीफोटो लेंस एफ/2.4 अपर्चर वाला

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version