अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने योगी को भूल सीधा हमला मोदी की केंद्र सरकार किया. उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने गलत जीएसटी को लागू किया. वहीं नोटबंदी से लगातार देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.
अमेठी के भुएमऊ गेस्ट हाऊस में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप जीएसटी को ठीक से देखिए. आपने कहा कि एक देश, एक टैक्स. कांग्रेस सरकार ने कहा था कि एक टैक्स होना चाहिए और 18 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए. लेकिन केंद्र सरकार ने 28 प्रतिशत टैक्स लगा दिया. जिसकी वजह से लाखों कारोबारियों का बिजनेस बंद हो गया.
केंद्र को सुझाव देते हुए राहुल ने कहा, ‘जीएसटी के लिए छोटे व्यापारियों से पूछना चाहिए, उनकी परेशानियां पूछनी चाहिए. मैं विपक्ष का नेता हूं, थोड़ा सुझाव दे सकता हूं. इससे जनता का फायदा होगा, युवाओं का फायदा होगा.’
राहुल ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को सीधे चुनौती देते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘अगर पीएम मोदी से सत्ता नहीं संभल रही हो तो वे छह महीने के लिए यह जिम्मेदारी मुझे दे दें. योजनाओं को लागू कैैैैसे किया जाता है ये मैं दिखा दूंगा.’
राहुल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को जनता का समय जाया नहीं करना चाहिए. उन्हें तत्काल तौर पर दो काम करने चाहिए. पहला तो किसानों के लिए मदद और दूसरा नौजवानों को रोजगार.
राहुल ने कहा कि मनरेगा और भोजन का अधिकार कांग्रेस ने दिया. उन्होंने कहा कि हर 24 घंटे में 30 हजार युवा नौकरी ढूंढ़ने निकलते हैं. किसानों की जमीन को छीनने नहीं देंगे.