खनऊ। नॉएडा सेक्‍टर-25 स्थित जलवायु विहार का सबसे बहुचर्चित केस है आरुषि और हेमराज हत्या कांड. आरुषि की हत्या के आरोप में आरुषि के माता पिता आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. आज इस केस को 9 साल बीत गए हैं, लेकिन अभी तक इस केस से जुड़ा मुख्य कारण सामने नहीं आ पाया है. लोगों के जहन में एक ही सवाल है कि आखिर बच्ची को खुद उसके माँ-बाप ही कैसे मार सकते हैं. CBI ने आरुषी की हत्या का मुख्य आरोपी उसके माता पिता को ही घोषित किया था, जिसकी वजह से ही डॉ. राजेश व नूपुर तलवार सजा काट रहे हैं.

हर बार की तरह डॉ. राजेश व नूपुर तलवार का यही कहना है कि उन लोगों ने अपनी बच्ची का क़त्ल नहीं किया है. आज इसी केस के सन्दर्भ में डॉ. राजेश व नूपुर तलवार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अपील फाइल की थी जिसपर आज 12 अक्टूबर को फैलसा आना था और फैसला आते ही दोनों बरी भी हो गए हैं. आपको बता दें कि इस केस का फैसला आने से पहले ही आरुषि की चाची वंदना तलवार ने कुछ ऐसे खुलासे किये थे जिससे इस मिस्ट्री मर्डर केस की अनसुलझी गुत्थी को काफी हद तक समझना बहुत आसान था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version