“तृणमूल कांग्रेस के सांसद मुकुल रॉय ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को…”
तृणमूल कांग्रेस के सांसद मुकुल रॉय ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू को अपना इस्तीफा सौंपा।
मुकुल रॉय ने बताया कि उन्होंने राज्यसभा और साथ ही टीएमसी के सभी पदों व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत भारी मन के साथ उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है। अब वे कुछ दिनों की छुट्टी पर रहने के बाद अगली रणनीति तय करेंगे। मुकुल रॉय और तृणमूल कांग्रेस का रिश्ता बीस साल पुराना था।