टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के ‌खिलाफ टी-20 में आशीष नेहरा के चयन पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। सहवाग ने कहा है कि जब सचिन तेंदुलकर 40 साल की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं तो 38 साल के आशीष नेहरा के खेलने में क्या परेशानी है। सहवाग ने नेहरा का बचाव करते हुए कहा है कि वह फिट हैं। फिट खिलाड़ी किसी भी उम्र तक खेल सकता है। सहवाग से जब पूछा गया कि नेहरा 2020 में होने वाले टी-20 टीम की रणनीति का हिस्सा हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विश्व कप खेलने के लिए उम्र कोई वजह हो सकती है। अगर नेहरा फिट हैं और किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट ले सकते हैं तो उनके विश्व कप में खेलने पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सहवाग ने कहा कि क्रिकेट में सनथ जयसूर्या 42 साल की उम्र तक खेले हैं। सचिन 40 साल तक की उम्र तक क्रिकेट खेलते रहे। जब यह खिलाड़ी खेल सकते हैं तो नेहरा क्यों नहीं खेल सकते। सहवाग ने कहा कि हर ‌खिलाड़ी के लिए फिटनेस ही मंत्र होना चाहिए। अगर खिलाड़ी फिट है तो हिट है। सहवाग ने कहा कि अभी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं। फिट रहना ही आपकी सफलता का मूल मंत्र है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version