पटना। बिहार के शेखपुरा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर बैंक में घुसते हुए फिल्मी स्टाइल में 22 लाख रुपए की लूट की और आसानी से फरार हो गए। वहीं लूट का विरोध कर रहे बैंक मैनेजर के साथ अपराधियों ने मारपीट की जिससे वह घायल हो गए। अपराधियों के जाने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के कटरा चौक स्थित इंडियन बैंक का है जहां इंडियन बैंक के ब्रांच में हथियार से लैस होकर कुछ अपराधी घुसे थे। पैसा निकालने की बात करते हुए उन्होंने कुछ ही मिनटों में बैंक कर्मचारियों को अपने निशाने पर ले लिया और बंदूक की नोक पर बैंक में रखे 22 लाख रुपए लूटने लगे। वहीं जब इस बात का विरोध बैंक मैनेजर के द्वारा किया गया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गए।
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आसानी से फरार हो गए जिसके बाद मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही इंडियन बैंक के ब्रांच में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बैंककर्मियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंडियन बैंक के ब्रांच ऑफिस में आज सुबह हथियार के बल पर कुछ अपराधी आए थे जिन्होंने बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।आपको बताते चलें की हाल फिलहाल के दिनों में अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना में काफी बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 29 अगस्त को पटना के नीमा में कैश ले जा रहे वैन से 45 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था तथा विरोध करने पर गोलीबारी भी की थी।