बगदाद। इराक के अनबर के एक कैफे में हुए आत्मघाती बम हमले में 10 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया कि बगदाद से लगभग 160 किलोमीटर दूर हीट शहर के कैफे में आत्मघाती विस्फोट हुआ।
सूत्र ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से पीड़ितों को शहर के अस्पताल ले जाया गया।
अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।