रांची में शनिवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट में राजा पीटर के साथ नक्सली सरगना रह चुका कुंदन पाहन और बलराम साहू को पेश किया गया. न्यायाधीश श्याम नंदन तिवारी की अदालत में तीनों आरोपियों को पेश करते हुए एनआईए ने अब तक हुए जांच और पूछताछ के बारे में जानकारी दी. साथ ही इनकी और दो दिनों की रिमांड की अनुमति मांगी.

एनआईए की रिपोर्ट और अपील को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने दो दिनों के रिमांड पर लेने की अनुमति देते हुए एनआईए को हर चार घंटे पर राजा पीटर के वकील को उनसे मिलने देने का आदेश दिया. शनिवार को पेशी के दौरान अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. कोर्ट के अंदर राजा पीटर अचानक बेहोश हो गए. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें होश जरूर आ गया मगर कोर्ट ने मेडिकल ऑफिसर से उनका सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराना उचित समझा.

राजा के कोर्ट में अचानक बेहोश होते ही एनआईए टीम के अधिकारी भी कुछ देर के लिए परेशान हो गए. किसी ने राजा पीटर को पंखा झला तो किसी ने पानी के छिंटे मारे. कोर्ट के आदेश पर आनन फानन में सदर अस्पताल से कोर्ट पहुंचे चिकित्सक ने राजा की जांच की तो ब्लड प्रेशर ज्यादा होने के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक दबाव होने की बात सामने आई.

राजा पीटर की बेहोशी से उनके घरवाले बेहद चिंतिंत हो गए और एनआईए अधिकारियों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाते दिखे. जानकारी के अनुसार 2008 में पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा मर्डर केस की गुत्थी सुलझा रही एनआईए टीम को बीते दिनों पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी नक्सली सरगना कुंदन पाहन और बलराम साहू उर्फ डेविड से मिली है. इसके बाद से ही राजा पीटर लगातार एनआईए के अधीन हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version