पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर थाना में तैनात एक पुलिस जवान हरिओम राम ने चार दिन की छुट्टी नहीं मिलने पर बीती रात थाना प्रभारी पर ही राइफल तान दिया. संयोगवश उसी समय एक महिला सिपाही और एक पुरुष सिपाही थाना प्रभारी के कक्ष में प्रवेश किए. थाना प्रभारी पर हरिओम को इंसास राफल ताने देख कर उसकी मंशा को तुरंत ही भांप लिया गया और तत्काल उसे जमीन पर पटक कर उससे इंसास राइफल छीन लिया गया.
पुलिस जवान को हिरासत में ले लिया गया और वरीय अधिकारी को सूचित किया गया. एसपी ने पुलिस जवान हरिओम राम को संस्पेंड कर दिया है. उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी पुलिस जवान पर अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
आरोपी जवान पलामू जिले का रहने वाला है. पिछले माह 18 सितंबर को ही एसपी ने उसे बैंक डकैती एक मामले में उद्भेदन करने के लिए पुरस्कृत किया था. मगर उसकी करतूत के कारण उसे शनिवार को निलंबित कर दिया गया.
मालूम हो कि हरिओम राम चार दिन की छुट्टी लेना चाहता था. लेकिन थाना प्रभारी ने दीपावली और छठ को लेकर छुट्टी देने से इंकार कर दिया. इससे वह थाना प्रभारी से नाराज हो गया और अपने कमरे से इंसास राइफल लाकर थाना प्रभारी पर तान दिया था.