नई दिल्ली : केंद्र सरकार के अधिन काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में और बढ़ोतरी करने वाली है, अगर सब कुछ ठिका-ठाक रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को यह खुशखबरी अगले साल तक मिल सकता है।
बता दें कि सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कुछ महीने पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 7000 रुपये से बढ़ाकर 18000 रुपये तक कर दिया है। हालांकि फिटमेंट फैक्टर अगर बढ़ाकर तीन गुना हो जाता है, तो न्यूनतम वेचन 21000 होगा।
खबर है कि सरकार फिटमेंट बढ़ाने जा रही है, जानकारी के अनुसार सरकार फिटमन फैक्टर को बढ़ाकर 3 गुना किया जाएगा, इस संबंध में केंद्र ने लगभग सभी तैयारिया पूरी कर ली है। बता दें कि मौजूदा समय में फिटमन फैक्टर 2.57 है अब फिटमन फैक्टर 3 होने के बाद न्यूनतम वेतन 21000 हो जायेगा जो अभी तक 18000 था।
ऐसे में अगर एनएसी की मीटिंग में सब कुछ ठीक-ठाक रहता है तो अगले साल जनवरी से बढ़ा हुआ वेतन कार्मचारियों को दिया जा सकता है। बता दें कि सियाचिन में नौकरी करने वाले जवानो को मिलने वाले भत्ते को 14000 रुपये से बढ़ाकर 30000 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही हाई रिस्क एरिया में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों के लिए 21000 रुपये से बढ़ाकर 42500 रुपये कर दिया गया है। तो वहीं मरीन कमांडो के भत्ते को 10500 से बढ़कर 17300 कर दिया गया है।