कासरगोड़ (केरल): सोमवार की रात जिले के नीलेश्वरम में भाजपा के तीन कार्यकर्त्ताओं पर हमला हुआ है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह हमला कथित तौर पर माकपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा किया गया है। जहां भाजपा अक्ष्यक्ष अमित शाह मंगलवार को ‘जन रक्षा यात्रा’ की शुरुआत करेंगे वहीं एक रात पहले ही भाजपा कार्यकर्त्ताओं पर हमला होना सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही साबित नहीं होता।
यह हमला तब हुआ जब भाजपा कार्यकर्ता सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर १5 दिवसीय मार्च के लिए सजावट कर रहे थे। उक्त हमले में घायल कार्यकर्त्ताओं का इलाज नीलेश्वरम के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
भाजपा के कासरगोड जिला सचिव श्रीकांत ने आरोप लगाया कि करीब 20 माकपा कार्यकर्त्ताओं ने नीलेश्वरम बाजार में बिना किसी उकसावे के सड़क की सजावट कर रहे कार्यकर्त्ताओं पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में फ्लेक्स बोर्ड, ट्यूब लाइट और एक दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।