झारखंड के देवघर जिले में कोयला चुनने गए लोगों पर कोलियरी के निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा गोली चलाए जाने से 9 लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है. मामला जिले के चितरा में ईसीएल के एसपी माइंस कोलियरी के ओबी डंप का है.
घटना मंगलवार सुबह की है. जानकारी के मुताबिक सुबह कुछ स्थानीय लोग कोलियरी के गिरिजा खदान के पास ओबी डंप से कोयला चुनने गए थे. तभी कोलियरी के सुरक्षा गार्ड द्वारा उन्हें खदेड़ते हुए फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से करीब 9 लोग घायल हो गए.
फिलहाल, सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए चितरा कोलियरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कि गया है.
इधर, कोलियरी के एरिया कार्मिक प्रबंधक द्वारा आत्म सुरक्षा में गोली चलाए जाने की बात की जा रही है. घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक और सूबे के कृषि मंत्री घायलों को देखने कोलियरी अस्पताल पहुंचे. घटना को दुःखद बताते हुए मंत्री रणधीर सिंह ने कोलियरी के सुरक्षा गार्ड पर आर्म्स एक्ट और दलित प्रताड़ना का मामला दर्ज करने का जिला पुलिस को आदेश दिया है. फिलहाल, घटना के बाद कोलियरी क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.