झारखंड के लोहरदगा जिले में अवैध तरीके से हरमू नदी से बालू का उठाव कर रहे पांच ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं.

बता दें कि डीसी विनोद कुमार के दिशानिर्देश पर हरमू नदी से बालू का अवैध तरीके से उठाव कर रहे इन पांचों ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. फिलहाल, हरमू नदी के पुल के पिलर के पास से बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इधर, जिला खनन पदाधिकारी भी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. बिना चालान का बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

पूरे मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल, सभी ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि जब्त किए गए सभी ट्रैक्टर से बालू का अवैध तरीके से उठाव कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टरों की कागज की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही उन्होंने मामले की खुलासे की बात कही है.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास माइनिंग डिपार्टमेंट से वैध चालान मिले हैं, वो बालू का उठाव कर सकते हैं. इसी सिलसिले में उनके कागजात की जांच की जा रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version