इंटरनेट डेस्क। सूजी के अप्पे बच्चों को बहुत पसंद होते हैं, यह डिश सूजी से तैयार की जाती है इसलिए ये पौष्टिक भी होती है। इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं सूजी के अप्पे बनाने की विधि..

सामग्री :-

1 कप सूजी
1 कप खट्टा दही
1 छोटा चम्मच इनो फ्रूट साल्ट
1 कप प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 बड़ा चम्मच हरी धनिया (बारीक कटी हुई)
स्वादानुसार नमक
1 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच राई
5-6 करी पत्ते
1 कप पानी
2 बड़े चम्मच तेल

विधि :-

दही में पानी मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें। इसके बाद इस दही में सूजी डालकर 10-15 मिनट तक भीगने दें।

एक बर्तन में एक चम्मच तेल डाल के गरम करें, इसमें राई, जीरा डाल के चटकाएं, करी पत्ता, हरी मिर्च और प्याज़ डाल के हल्का गुलाबी होने तक भूनें।

इसके बाद इसमें हरा धनिया डालें। अब तैयार मिश्रण को सूजी के मिश्रण में डाल दें। इसके बाद इसमें नमक और इनो डालकर मिलाएं।

तवा गरम करें, तवे पर थोड़ा तेल डालकर इसमें एक बड़ा चम्मच मिश्रण डाल दें। इसे धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक सेक लें, पलट के दूसरी तरफ भी सेक लें।

इसी तरह से सारे अप्पे बना लें, गरम गरम अप्पे नारियल की चटनी या फिर हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version