झारखंड में घाटशिला के चाकुलिया प्रखंड के बेंद सड़क पर स्थित पुलिया से बाइक के टकराने से दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे.

इस घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरबाइक पर तेजी से जा रहे दो युवक असंतुलित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकरा गए. सड़क घुमावदार था और बाइक की गति तेज होने के कारण बाइक सवार युवक पुलिया से टकरा गया जिसके चलते मौके पर ही दोनो की मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना चाकुलिया पुलिस को दे दी गयी है.

दोनों भाई बाइक पर पुरनापानी गांव जा रहे थे. मृतक की पहचान हो गई है. मृतक युवकों में से एक बीएसएफ का जवान था और जिसका नाम दुलाल सोरेन था. बीएसएफ जवान चाकुलिया के दिघी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

दूसरे मृतक युवक की पहचान दुलाल मुर्मू के रूप में की गयी है. दुलाल सोरेन बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version