झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र के लोहामालिया गांव में धान काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और इसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गये हैं. घायलों में दो महिला और तीन पुरूष हैं.
घायल सेफाली बेरा ने बताया कि वे अपनी जमीन पर धान काट रहे थे तभी 10 से 15 लोगों ने तीर, धनुष, लाठी, डंडा व अन्य हथियारों के साथ आकर हमला कर दिया. सभी घायलों का इलाज चाकुलिया के अस्पताल में किया जा रहा है. झगड़े के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है.
घायलों का चल रहा है इलाज
घाटशिला के एसडीपीओ, प्रभारी डीएसपी घटनास्थल तक पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. घायल में सेफाली बेरा, संध्या बेरा, छविलाल बेरा, रविन्द्रनाथ बेरा और मदनमोहन बेरा शामिल हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है. मामला हाईकोट में पहले से ही विचाराधीन
घटना के बारे में बताया गया कि गांव के छविलाल बेरा और जितेन बेरा के बीच जमीन का विवाद था. मामला हाईकोट में पहले से ही विचाराधीन है. उसी जमीन पर छिवाल लाल बेरा ने धान की फसल लगायी और जब काटने गया तो दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.