लोहरदगा/चंदवा : झारखंड की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा और चंदवा जिले के बीच एक कार सामने से आ रही एक ट्रक से भिड़ गयी. इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी और एक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल में दाखिल महिला की भी हालत गंभीर है. उसे रांची स्थित रिम्स रेफर किया जा सकता है.सूचना के मुताबिक, दुर्घटना चंदवा-कुड़ू मार्ग पर स्थित जलेबी घाटी (कुड़ू) में हुई. हादसा उस वक्त हुआ, जब एक स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की. जब चालक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गयी और कार में सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. कुड़ू सीएचसी में उसका इलाज चल रहा है.