फेस्टिव उत्सव : धनतेरस बाजार में ऑफर का धमाल, कहीं मिल रहा है चांदी का सिक्का, तो कहीं इंश्योरेंस फ्री राजधानीवासी कार और बाइक की करा चुके हैं एडवांस बुकिंग, शुभ मुहूर्त में होगी डिलिवरी
प्रेमसंस मोटर
मारुति सुजुकी की ओर से दीपावली बोनांजा ऑफर चलाया जा रहा है. सीएमडी पुनीत पोद्दार ने कहा कि ऑल्टो, ऑल्टो के-10, वैगन आर, सेलेरियाे, स्विफ्ट, अर्टिंगा की खरीद पर स्क्रैच कूपन के माध्यम से 25 ग्राम का सिल्वर क्वाइन या एलइडी टीवी, रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन, टैब जीतने का मौका है.
रिपब्लिक हुंडई
वर्ना, कोटा की सबसे ज्यादा डिमांड है.  ग्रेंड व इयोन पर 50 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. एक्सेंट पर 20 हजार की छूट है़  इसके अलावा इलिटी व एक्टिव मॉडल पर 10 हजार की छूट है. लकी ड्रा में सोने का सिक्का व हाउसहोल्ड आइटम भी दिये जायेंगे. अभी तक 200 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है.
फेयरडेल हुंडई
हुंडई की क्रेटा, आइ 20, एक्टिव और वर्ना जैसे मॉडल को ग्राहक पसंद कर रहे हैं. सभी गाड़ियों पर लगभग एक लाख रुपये की छूट भी है. स्क्रैच कूपन में गोल्ड क्वाइन जीतने के अलावा रोड साइड असिस्टेंट की भी सुविधा है. यहां भी लगभग 200 यूनिट गाड़ियों की बुकिंग हुई है.
ऑडी रांची
ग्राहकों की पहली पसंद क्यू3 और ए4 बन रही है. ग्राहक इन दो मॉडल की सबसे ज्यादा बुकिंग कर रहे हैं. कुल 14 यूनिट गाड़ियों की बुकिंग धनतेरस के लिए हुई है. ऑफर्स की बात करें तो ऑडी के ए3 और क्यू 3 मॉडल 30 हजार रुपये तक की इएमआइ पर उपलब्ध है.
वोक्सवैगन रांची
वोक्सवैगन के मॉडल में 80 यूनिट की डिलिवरी धनतेरस के मौके पर हाेगी. पोलाे, आमियो व वेंटो जैसे मॉडल ग्राहकों की सर्वाधिक पसंद हैं. वहीं वोक्सवैगन के तिगवान एसयूवी भी डिमांड में है. शहर में इस एसयूवी के चार यूनिट की बुकिंग है. सभी मॉडल पर 20 से 80 हजार तक की छूट मिल रही है.
प्रेमसंस होंडा
एक्टिवा थ्री जी व होंडा साइन की डिमांड है. एक ग्राम का गोल्ड क्वाइन (लकी ड्रा) जीतने का मौका है. सरकारी कर्मियों को दो हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. पेटीएम से गाड़ी खरीदते हैं तो 25 सौ रुपये बताैर कैशबैक मिलेंगे. लगभग 400 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है.
सुधा मोटर्स
दीपावली बोनांजा ऑफर मिल रहा है. निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा कि ऑल्टो, ऑल्टो के-10, वैगन आर, सेलेरियाे,  स्विफ्ट, अर्टिंगा की खरीद पर स्क्रैच कूपन के तहत निश्चित उपहार में 25 ग्राम का सिल्वर क्वाइन या एलइडी टीवी, रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन और टैब जीत सकते हैं.
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version