बिहार के गया में बदमाशों ने टिकारी प्रखंड के बीडीओ उदय कुमार के साथ गौलीगलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. मारपीट के दौरान कार्यालय में रखा इंदिरा आवास का सरकारी कागज फाड़ने और गले में सोने का चेन भी छीन लेने की भी शिकायत बीडीओं ने टिकारी थाना में की है.

इस घटना के बाद काफी देर तक ब्लॉक में अफरातफरी का माहौल बना रहा. बीडीओ उदय कुमार ने प्रखंड शिक्षक सुबोध कुमार शाण्डिल्य और निजी स्कूल संचालक गुंजन कुमार को नामजद आरोपी बनाया है.

घटना की सूचना के बाद पुलिस तुंरत प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. गौरतलब है कि बीडीओ उदय कुमार के साथ विकास मित्र के पति द्वारा पहले भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था लेकिन पुलिस अभी तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पायी है और न ही बीडीओ की शिकायत पर उन्हें कोई सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version