मंगलवार से शुरू हो रहे चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर खूंटी में प्रशासन छठ घाटों को तैयार करने में जुटा हुआ है. सोमवार को जिले के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा एवं एसडीओ प्रणव कुमार पाल के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शहर के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया और वहां की जा रही तैयारियों की जानकारी ली.

इस दौरान एसपी ने तजना नदी में छठ घाट के पास बालू भरे बोरे को रखकर पानी की तेज धार को कम करने की सलाह दी. वहीं साहू तालाब में एसपी ने पानी में बांस बल्ली लगाकर डेंजर जोन बनाने की भी बात कही. ऐसा इसलिए ताकि अर्घ्य के दौरान छठ व्रतियों के साथ किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो सके.

छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि सभी छठ घाटों में लगभग 25 से 30 की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. साथ ही कई पुलिस अधिकारी भी छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे.

एसडीओ प्रणव पाल ने कहा कि छठ घाटों में दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही विशेष गोताखोर भी मौके पर मौजूद रहेंगे ताकि अगर कोई हादसा हुआ तो तत्काल सहयोग प्रदान किया जा सके.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version