पटना. ताजिया जुलूस के बाद हुई फायरिंग के बाद जमुई की हालात बिगड़ गयी है। दो पक्षों के बीच सुबह से ही रोड़ेबाजी होने की सूचना आ रही है। जमुई को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी है। डीआईजी विकास वैभव कर रहे हैं मॉनिटरिंग…
– जमुई की स्थिति बिगड़ने के बाद डीआईजी विकास वैभव स्वंय मोर्चा संभाल लिया है।
– वे पैदल ही प्रभावित क्षेत्रों में मार्च कर रहे हैं और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की मांग कर रहे हैं।
– डीआईजी और आयुक्त राकेश कुमार रविवार से ही जमुई में कैंप कर रहे हैं।
– रविवार को जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में सोमवार की सुबह10:30 बजे ताजिया जुलूस निकालने पर सहमति बनी।
– अधिकारी टाउन थाना परिसर में दोनों समुदाय के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई थी। – लेकिन, इसके बाद भी सोमवार को ताजिया निकलने पर बवाल शुरु हो गया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version