पटना.सीएम नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ अभियान की शुरूआत की। सीएम ने कहा कि ऐसे सामाजिक बुराई को खत्म किए बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। बाल विवाह करने का बहुत बुरा परिणाम होता है। लोग सोचते हैं कि बेटी की कम उम्र में शादी कर दे। कानून बनने के बाद भी 18 साल से कम उम्र की लड़कियों और 21 साल से छोटे लड़कों की शादी हो रही है। प्रसव के दौरान होती है मौत…
सीएम ने कहा कि ऐसे में कम उम्र में लड़कियां शादी के बाद मां बनती है तो जान का भी खतरा रहता है। ऐसे में कई की मौत हो जाती है। कई प्रकार की बीमारी हो जाती है। बौनेपन की समस्या हो रही है। दूसरे देश के लोगों की लंबाई बढ़ रही है और हमारे देश में लोगों को लंबाई घट रही है।