पटना. भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस तेजल चौधरी ने आज अपना 25वां जन्मदिन मनाया। तेजल ने मुंबई स्थिति अपने घर पर ही परिवार के साथ जन्मदिन मनाया। तेजल भोजपुरी फिल्मों की कम उम्र की बोल्ड एक्ट्रेस हैं। इनकी एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। कई लोगों ने जन्मदिन की दी बधाई…
– तेजल को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने बधाई दी। फेसबुक पर भी लोग तेजल को बधाई दे रहे हैं।
– तेजल की भोजपुरी फिल्म ‘नथुनिया पर गोली मारे 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।
– फिल्म में भी तेजल ने कई बोल्ड सीन किए है। फिल्म के अलावे सोशल मीडिया में भी तेजल बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं।
– तेजल ने जन्मदिन से कुछ दिन पहले फोटो शूट कराया है। फोटो में तेजल काफी बोल्ड देख रही हैं।
– तेजल इंडस्ट्री में बोल्डनेश को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।
डांस की हैं शौकीन
– तेजल ने बताया कि घर पर एक घंटे रोज डांस करती हूं। डांस की प्रैक्टिश रोज करना बहुत जरूरी होता है।
– घर में तेज साउंड पर मैं जमकर डांस करती हूं। मुझे डांस करने में मजा आता है।
– तेजल महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। फिल्म में आने से पहले वह मॉडलिंग करती थी।
– शूटिंग के दौरान तेजल को भोजपुरी बोलने में काफी दिक्कत होती थी,लेकिन अब काफी कुछ सीख ली हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version