नई दिल्ली। रेल मंत्रालय दिल्ली और मुम्बई वासियों को दिवाली के मौके पर एक शानदार सौगात देने जा रहा है। देश के इन दो बड़े शहरों के बीच एक नई राजधानी एक्सप्रेस चलाने की योजना तैयार की गई है। इस नई ट्रेन की खासियत यह होगी कि इसकी रफ्तार जहां बाकि कई ट्रेनों से अधिक होगी व किराया काफी कम होगा।

रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरूआत 16 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन से बांद्रा टर्मिनस के बीच ट्रेन चलाकर किया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से मुम्बई तक चलने वाली अन्य राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा रफ्तार से चलते हुए दो घंटे पहले ही निर्धारित स्थान पर पहुंचा देगी। इसके अलावा यात्रियों को इसमें सफर करने के लिए 600 से 800 रुपये तक कम खर्च करने पड़ेंगे।

रेलवे बोर्ड के अधिकारी मोहम्मद जमशेद की मानें तो इस विशेष ट्रेन का पहला चरण 16 अक्टूबर से 16 जनवरी तक चलाकर पूरा किया जाएगा। बांद्रा से यह ट्रेन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी वहीं दिल्ली से इसे बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाया जाएगा। नई राजधानी एक्सप्रेस में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, 12 थर्ड एसी सहित कई कोच संलग्न होंगे, वहीं इसमें फ्लेक्सी फेयर की शर्त भी लागू नहीं होगी।

बता दें कि वर्तमान में इन दो बड़े शहरों के बीच अगस्त क्रांति राजधानी और नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस चल रही है। इनका गंतव्य तक पहुंचने का समय 16 से 17 घंटे का है जबकि नई राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटे का समय लेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version