पटना। पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को लेकर पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं। पीएम मोदी इस शताब्दी समारोह में सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शिरकत करेंगे। पूरा पटना शहर पीएम मोदी के हार्डिंग्स से अटा पड़ा है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
आपको बतादें कि बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के बाद पहली बार पीएम मोदी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करेंगे। ऐसे में मंच पर मोदी और नीतीश कुमार के बीच की केमिस्ट्री दिखना लाजिमी है।
पटना विश्वविद्यालय के इस शताब्दी समारोह में पीएम मोदी,अमित शाह, नितिन गडकरी, गर्वनर सत्यपाल मलिक,सीएम नीतीश और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की मंच पर मौजूदगी नजर आएगी।
गौरतलब है कि 14 अक्टूबर शनिवार को पटना विश्वविद्यालय अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। पहली बात तो ये है कि इस कार्यक्रम में पोस्टग्रेजुएट छात्र और रिसर्च स्कॉलर ही शिरकत कर सकेंगे। लेकिन जिन छात्रों के पास आधार कार्ड होगा उन्हें कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम के पीएम मोदी 3700 करोड़ रूपए की जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें नमामि गंगे, 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और चार निकाल प्रणाली परियोजना शामिल है। इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।